एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ी रेल दुर्घटना होने की खबर आई है जहां पुरी से हरिद्वार की ओर जा रही उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस दुर्घटना में अब तक 10 लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है और दर्जनों घायल हो गये हैं. हादसे के वक्त ट्रेन की गति 105 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है.
दरअसल आज शाम तकरीबन पौने छह बजे ये रेल हादसा हुआ है. पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन से आगे पलट गई. रेल के करीब बारह डिब्बे पटरी से उतर गए और दो डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. एक डिब्बा पटरी के पास बने मकान में जा घुसा. हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है.
करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। डिब्बों में यात्री फंसे हुए हैं. आसपास के थानों से पुलिसबल रेलवे पुलिस यात्रियों को डिब्बे से निकालने की कड़ी मशक्कत कर रहा है.
जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया साथ ही घायलों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना दी है.