शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
यदि आप भी भारतीय रेल की ट्रेनों में सफर करते हुए उनके बदबूदार और गंदे शौचालयों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही आपको भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेनों में लक्ज़री टॉयलेट्स की सुविधा मिलने वाली है। जी हाँ! ट्रेन के डिब्बों के टॉयलेट्स की गंदगी को लेकर आ रही लगातार शिकायतों के चलते रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है। इस प्लान के तहत सुविधाजनक यात्रा के लिए अगले चार महीनों में 66 प्रीमियम ट्रेनों में लग्जरी टॉयलेट सेटअप लगवाए जाएंगे।
दरअसल भारतीय रेल काफी लम्बे समय से यात्रियों के लिए ट्रेन के डिब्बों में साफ-सफाई रखने और एक क्लीन टॉयलेट मुहैया कराने को लेकर संघर्ष कर रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद मौजूदा टॉयलेट्स के साथ साफ़ सफाई बनाये रखना संभव नहीं हो पा रहा, जिसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन नए प्रस्तावित टॉयलेट्स में लग्जरी फिनिशिंग पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। रोचक बात यह है कि ट्रेनों में बनाए जाने वाले नए टॉयलेट्स में तमाम सुविधाओं के अलावा यूरिनल और नैपी चेंजिंग काउंटर भी बनवाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
अधिकारियों की मानें तो उच्च क्वालिटी की फ्लोरिंग के प्लान की बात की जा रही है, जिसकी साफ-सफाई और मेन्टेनेन्स काफी आसान होगी। रेलवे ने नए टॉयलेट्स बनवाने के लिए दो डिजाइन्स को अप्रूव भी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस नए प्रस्तावित प्रत्येक टॉयलेट डिजाइन की लागत लगभग 1.7 लाख रूपये होगी, जो वर्तमान के ट्रेनों के डिब्बों में इस्तेमाल किये जा रहे टॉयलेट की कीमत के बराबर ही है।