न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
लखनऊ में 5 सितंबर से मेट्रो दौड़ने को तैयार है। लखनऊ वासियों को जिसका इंतजार था, अब 5 सितंबर से उनका इंतजार होगा खत्म। लखनऊ मेट्रो के सबसे पहले पैसेंजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्नाथ होंगे। इसके बाद 6 सितंबर से मेट्रो लखनऊ के लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।
लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच कुल 8 स्टेशन हैं, हर स्टेशन पर ट्रेन 30 सेकंड रुकेगी, आज मेट्रो का गो-स्मार्ट कॉर्ड लॉन्च कर दिया गया।
लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है, लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा का इंतजाम दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही तैयार किया गया है। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स संभालती है और लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा पीएसी संभालेगी।
शुरुआत में मेट्रो की स्पीड 40-45 किमी प्रति घंटा होगी। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग की दूरी मेट्रो 16 मिनट में तय कर लेगी। दो स्टेशन के बीच न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। इसके आगे के सफ़र के लिए यात्रियों को 15 रुपये देना होगा।