अनुज हनुमत|Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ। पुलिस के मुताबिक यह ब्लास्ट सिविल कोर्ट के बाथरूम में हुआ है। फिलहाल इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोटक सामग्री फ्लश टंकी में छिपाकर रखी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग ने परिसर को घेर लिया है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी और फॉरेंसिक टीम
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तफ्तीश में जुट गई है। लेकिन सिविल कोर्ट की बिल्डिंग में विस्फोटक पहुंचने पर सुरक्षा पर सवालिया निशान जरूर उठने लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक विस्फोटक कम तीव्रता का था, इसी वजह से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में बम की पुष्टि नहीं हुई है। मौके की फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।
शाम 4 बजे हुआ विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 बजे के आसपास सिविल कोर्ट के बाथरूम से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
कोर्ट में मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ वहां पहुंची। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। जांच टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल भी लिए हैं।