TECNO ने इंडिया में लांच किया अपना पहला स्मार्टफोन Phantom 9

टेक डेस्क। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर टेक्नो (TECNO) ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप फोन Phantom 9 लॉन्च किया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर खूबी वाला ये बाजार का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

Phantom 9 को 14,999 रुपए में लांच किया गया है। इसका एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किया गया है। भारत मे तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन शॉपिंग को देखते हुए टेक्नो कंपनी ने फैंटम 9 के जरिये पहली बार ऑनलाइन सेगमेंट में भी कदम रखा है। इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं।

Phantom 9 के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6।4 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19।5:9 है। स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल है। ये फोन 3D बैक कवर के साथ आएगा। 32 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है, जो (f/2।0) अपरचर के साथ आता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP+8MP+2MP का सेटअप दिया गया है। इसके अलावा डुअल LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें HDR, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी, AR मोड, इमोजी, वाइड सेल्फी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

6GB रैम दिया गया है

अन्य फीचर्स की बात करें तो Helio P35 2।3 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI फेस अनलॉक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए 2G GSM, 3G WCDMA, 4G FDD_LTE, ब्लूटूथ 5।0 जैसे फीचर्स हैं। इसकी बैटरी 3500 mAh की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.