शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बार बार बिहार में जंगल राज होने का आरोप सुन-सुन कर थक चुके राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा को लताड़ने का एक सुनहरा मौका मिल गया है। उन्होंने व उनके तेजस्वी पुत्र तेजस्वी यादव ने उलट भाजपा शासित प्रदेशों में ही जंगल राज होने का आरोप लगाया है।
मामला निर्देशक संजय लीला भंसाली पर राजस्थान में ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हुए हमले का है। राजद सुप्रीमो ने भंसाली पर हुए हमले की निंदा करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि यही अगर बिहार होता तो ये भाजपाई मीडियावाले जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहे होते। अब हमला बीजेपी शासित प्रदेश में हुआ है, तो ये सब चुप हैं।
लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संजय लीला भंसाली पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना भाजपा के डीएनए में है।
तेजस्वी ने तमाम बॉलीवुड हस्तियों को न्यौता दिया कि आप बिहार आइए और इसके सुनहरे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और इसके विकास की कहानी को फिल्माइए।
उन्होंने कहा, “मैं संजय लीला भंसाली जी को बिहार में आमंत्रित करता हूं कि पद्मावती की शूटिंग का जो हिस्सा बिहार में फिल्माया जाना है, आकर शूट करें। सरकार पूरी सुरक्षा देगी।” तेजस्वी ने कहा कि बेवजह लोग बिहार को बदनाम करते रहते हैं, जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में ही जंगलराज व्याप्त है।