शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेने का कोई मौका हाथ से निकलने नहीं देते। उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनपर सोशल साइट पर तमाम व्यंग बाण छोड़े, लेकिन प्रधानमंत्री के चाहनेवाले भी कहाँ पीछे रहने वाले थे। उन्होंने लालू के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
लालू इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वह प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं। लालू ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री पर ताना मारते हुए लिखा, “पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!” लालू ने यह व्यंग पीएम मोदी के उस बयान पर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है। लालू के इस ट्वीट के बाद उनके ट्विटर फॉलोवर्स में से किसी ने उन्हें चारा चोर कहा तो किसी ने उन्हें कार्टून का सरदार संबोधित किया।
एक फॉलोवर ने लालू को चारा चोर बताते हुए लिखा, “अरे चचा @laluprasadrjd चारा चोर तुम हो, कॉमेडियन तुम हो, 2 बकलोल बेटें तुम्हारे है, फिर भी हंसी दूसरे पे आ रही है?” एक अन्य फॉलोवर ने लिखा, “बिहार में चारा-चोर, गज़ब है रे भाई….इतना मत हँसाओ!” एक फॉलोवर ने यहाँ तक लिख दिया, ” अरे @SirJadejjaa बेटा बिटिया ने मेडिकल में टॉप किया था न। जब कुछ नहीं पता तो यहाँ ज्ञान न पेलो, जाओ अपने अब्बा का ख्याल रखो।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में कहा था, “भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई। मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है। यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं। गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा।” मोदी ने इससे पहले पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था।