एनपी न्यूज़ डेस्क। Navpravah.com
कश्मीर के बड़गाम जिले में आज सुबह से ही आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुरक्षाबलों ने अबतक इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान एक स्थानीय युवक के घायल होने की खबर भी मिली है। सेना ने इस साल कार्रवाई करते हुए अब तक 200 आतंकियों को ढेर किया है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पखेरपोरा इलाके के फुटलीपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में अबतक ४ आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों को जैसे ही गांव में आतंकियों की छिपे होने की खबर मिली वैसे ही सुरक्षाबलों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। सेना जैसे ही आगे आतंकियों के छुपने के ठिकाने की ओर बढ़ी वैसे ही आतंकियों ने सेना पर अंधाधुन्द गोलियां बरसाई।
पुलिस ने बताया कि करवाई करने जा रहे सेना के काफिले पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया जिसके कारण सेना और लोगों के बीच झड़प हुई और इस झड़प में एक युवक घायल हो गया। अब उस घायल युवक को श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पथराव कर रहें लोगों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।