संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा पिछले महीने काबुल में अगवा की गई भारतीय महिला जुडिथ डीसूजा को मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी है।
स्वराज ने ट्वीट किया, “मुझे यह सूचित करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि जुडिथ डीसूजा को रिहा करा लिया गया है।” उन्होंने जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने में अफगान अधिकारियों की मदद व समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्रालय कोलकाता निवासी जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अफगान अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में था। आपको बता दें कि आगा खान फाउंडेशन (एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ) में एक वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के रूप में काम करने वाली 40 वर्षीय जुडिथ डीसूजा को काबुल से उनके कार्यालय से बाहर 9 जुलाई को अगवा किया गया था।
जुडिथ के परिवार वालों ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया था, जिससे वह घर लौट सके। मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों में तेजी लाने का आग्रह किया था। स्वराज ने जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने में अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के प्रयासों की भी तारीफ की।
जूडिथ की सुरक्षित रिहाई के लिए उसके परिवार ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है। जूडिथ की बहन एग्नेस ने बताया, “मेरी बहन को बचाने के लिए हम भारत सरकार के आभारी हैं। अब हम उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।”