सौम्या केसरवानी|Navpravah.com
भारतीय जियो फोन एक मोस्ट पॉपुलर मोबाइल है, ये फोन कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च हुआ था। जियो के इस फोन को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीद रहे हैं।
कंपनी ने जियो फोन को फ्री बताया है, फोन लेने के लिए आपको सिर्फ 15,00 रुपए डिपॉजिट जमा कराने होंगे जो कि आपको 3 साल बाद आपके पैसे वापस मिल जाएंगे इसका मतलब ये फोन एकदम फ्री है।
इस फोन को लेने के बाद आपको को मात्र 153 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जो की काफी सस्ता है, फिर आपको कॉल तथा इंटरनेट की फ्री सुविधा मिल जााएगा।
जियो फोन की डिस्प्ले काफी दमदार है, फोन में आपको किसी फीचर फोन के जैसी ही 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन देखने को मिलेगी हालांकि ये स्क्रीन काफी शार्प और ब्राइट होगी जो यूजर्स को पसंद आएगी और फोन का बैटरी बैकअप भी धांसू है।
जियो फोन में KaiOS का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, आपको फोन में एप्प स्टोर भी मिलेगा जहाँ से आप फेसबुक और यूट्यूब जैसे एप्प इंस्टॉल कर सकते हो म्यूजिक तथा न्यूज़ का भी आनंद ले सकते हैं।