अमित द्विवेदी,
पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के काफिले पर हुए हमले के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद सिंह ने चौकसी और भी मज़बूत करने का निर्देश दिया। जम्मू कश्मीर में सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकरीबन एक घंटे तक सुरक्षा विषयों पर चर्चा की। गृहमंत्री को सुरक्षा हालात और उसके लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम की विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों की उपस्थिति में यह बैठक की गई। जिनसे वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक़ बैठक में सीमा पार घुसपैठ सहित सुरक्षा संबंधी सूचनाओं तथा उठाए गए कदमों का विश्लेषण किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गत शनिवार हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 8 जवानों के मारे जाने पर गृह मंत्री ने चिंता व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों से बातचीत में स्पष्ट किया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा इंतजामात को और भी मज़बूत किए जाने की आवश्यकता है।गौरतलब है कि गृहमंत्री ने पुलवामा हमले के सन्दर्भ में 3 सदस्यों की एक टीम गठित की है, जो सुरक्षा में आई चूक पर नज़र रखेगी। और यदि किसी तरह की कमज़ोरी नज़र आती है तो उसे तत्काल प्रभाव से दूर किया जाएगा। यह टीम सीमा पार के घुसपैठ को रोकने के लिए काम करेगी। जिससे इस तरह के घुसपैठ और आतंकी हमले को जड़ से समाप्त किया जा सके।