शिखा पाण्डेय
फ्लिपकार्ट की फैशन रिटेल वेबसाइट ‘मिंत्रा’ ने अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी ‘जबॉन्ग’ को टेकओवर कर लिया है। ये डील 70 मिलियन डॉलर में हुई है। जबॉन्ग देश के प्रमुख मल्टीब्रांड ई स्टोर में से एक है। जबॉन्ग को खरीदने के लिए फ्यूचर ग्रुप, स्नैपडील, आदित्य बिड़ला की Abof समेत कई कंपनियों के साथ बातचीत चल रही थी। अंततः बाज़ी मिंत्रा ने मार ली।
जबॉन्ग के पास 1500 से ज्यादा रिटेल ब्रांड्स हैं। जबॉन्ग की सेल्स में गिरावट और मैनेजमेंट में तेजी से बदलाव से कंपनी को बीते साल खासा नुकसान उठाना पड़ा था। अब इस डील के बाद फ्लिपकार्ट की मिंत्रा देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी बन जाएगी।
जबॉन्ग की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 2016 के पहले क्वार्टर में 410.54 करोड़ हो गई थी 2015 के पहले क्वार्टर में यह आंकड़ा 378.38 करोड़ रुपए था।
2014 में फ्लिपकार्ट ने Myntra को करीब 300 मिलियन डॉलर (2 हजार 20 करोड़ रुपए) में खरीदा था। उस समय यह भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील थी।