शिखा पाण्डेय
काले धन के मुद्दे पर गंभीर हो चुकी केंद्र सरकार ने हाल ही में बॉलीवुड के ‘किंग ख़ान’ शाहरुख़ के नाम एक नोटिस जारी किया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नोटिस में शाहरुख से उनके विदेश में किए गये निवेशों के बारे में पूछा गया है। इस मामले में शाहरुख और उनके बिजनेस मैनेजर ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
इकॉनोमिक टाइम्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि शाहरुख़ ख़ान के अलावा इंडस्ट्री के और भी कई लोगों को इनकम टैक्स द्वारा नोटीस जारी किया गया है। इन सभी लोगों को इनकम डिक्लरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत खुद को सही साबित करना होगा।
जानकारी के मुताबिक यह नोटिस इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन-131 के तहत भेजा गया है। यह एक्ट टैक्स अधिकारियों को जांच का अधिकार देता है।
हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास ऐसे कई भारतीयों की विदेशी प्रॉपर्टी की जानकारी है, लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शाहरुख की विदेश में खरीदी गई प्रॉपर्टी इनकम टैक्स फाइल में अप्रकाशित है या नहीं।