एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
जयपुर में एक आध्यात्मिक मेले में बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद द्वारा लवजिहाद के विरुद्ध लिखी गई किताबें बेचे जाने का मामला सामने आया है। यह मेले विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संग (आरएसएस) द्वारा गुरुवार को जयपुर में आयोजित किया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस किताब में इस्लाम विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। किताब में मुसलमानों को देशद्रोही, आतंकवादी और पाकिस्तान परस्त बताया गया हैं। पाँच रूपये में बेची जा रही इस किताब में हिन्दू महिलाओं को “लव जिहाद” जैसी साजिश के बारे में भी बताया गया है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा इस मेले में पर्चे भी बाटे गए। पर्चों में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। पर्चे में करीना कपूर की तस्वीर को एडिट कर उनका आधा चेहरा बुर्के से ढका हुआ है और माथे पर बिंदी दिखाई गई है।
पर्चों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सैफ अली खान का भी उदहारण दिया गया है। इनके बारे में लिखा गया है कि बॉलीवुड के ये एक्टर एक हिन्दू लड़की से शादी करते हैं और फिर उन्हें तलाक देकर दूसरी हिन्दू लड़की से शादी करते हैं। पर्चे में लिखा है, मुस्लमान पुरुष हजारों वर्षों से हिन्दू महिलाओं से शादी कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
पर्चे में हिन्दू माता पिता को नसीहत दी गई है कि ,वे सब अपनी लड़कियों पर ध्यान दे, आपकी लड़की किससे मिलती है ,किस से बात करती है और खासकर उनके मोबाइल पर नजर रखिए।
लेकिन जब मेला प्रबंधन से पूछा गया कि इस तरह की कोई विवादित सामग्री मेले में बाटी गई तो उन्होंने इस आरोप से साफ़ इंकार कर दिया।