रेलवे में किया है आवेदन, तो यह खबर आपके लिए है

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए अब राज्यों की अनुमति की ज़रूरत नहीं -रेलवे
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए अब राज्यों की अनुमति की ज़रूरत नहीं -रेलवे

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

अगर आपने भी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए ग्रुप डी के पदों पर आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से मार्च में 62,907 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, इसके अलावा आरआरबी ने ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए 9 अगस्त से परीक्षाएं शुरू करा दी गयी हैं।

ग्रुप सी के लिए 9 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी, ग्रुप सी के लिए पहली बार आयोजित होने वाला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 9 चरणों में 31 अगस्त तक संपन्न होगा। ग्रुप सी की परीक्षाएं होने के बीच ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तिथि के बारे में लगातार सोच रहे हैं, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से अभी ग्रुप डी की परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

इसके अलावा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे, हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

फिलहाल बोर्ड की तरफ से ग्रुप सी के असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के 66,502 पदों के लिए परीक्षाएं चल रही हैं, बोर्ड की तरफ से ग्रुप डी के एडमिट कार्ड की घोषणा किए जाने के बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगइन कर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड और उनकी वेबसाइट –

– आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
– आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
– आरआरबी केरल (www.rrbkolkata.gov.in)
– आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
– आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
– आरआरबी मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
– आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
– आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
– आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
– आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
– आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
– आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
– आरआरबी बंगलोर (rrbbnc.gov.in)
– आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
– आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
– आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
– आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
– आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
– आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
– आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
– आरआरबी तिरुअनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.