बीआरडी मेडिकल कालेज मे हुई घटना की आज हुई सुनवाई

brd-college-13-dead-in-24-hours
एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com 
गोरखपुर ‘बीआरडी’ मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की, इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आज कोर्ट में सीलबन्द रिपोर्ट पेश की।
हाईकोर्ट ने उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को मामले में जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आज कोर्ट में जांच की सीलबन्द रिपोर्ट पेश की।
मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस एम के गुप्ता की खंडपीठ कर रही है।
हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 सितम्बर को होगी, इस मामले में 11 सितम्बर को एक और आरोपी डॉ सतीश ने कोर्ट में सरेंडर किया था,
अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
इनमें से पांच आरोपी अब तक गिरफ्त में आ चुके हैं, इस मामले में अब तक पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, डॉ. कफील खान, असिस्टेंट संजय त्रिपाठी और अब डॉ सतीश को गिरफ्तार किया गया है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 व 11 अगस्त को आक्सीजन की वजह से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से लेकर कई अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों को लापरवाही का तो दोषी माना गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.