शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। चमराड़ा गांव के पास मंगलवार शाम को कार में साथियों संग जा रही हर्षिता को कार सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। पांच गोलियां लगने के कारण हर्षिता की मौके पर मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव नाहरा-नाहरी की हर्षिता दहिया (20) फिलहाल अपनी मौसी के घर दिल्ली के नरेला में रह रही थीं। मंगलवार शाम करीब चार बजे हर्षिता चमराड़ा गांव में ‘युवा किसान मिशन जागृति कार्यक्रम’ में शिरकत करने के बाद कार से सोनीपत के पुगथला गांव जा रही थीं।
कार को सोनीपत के राठधाणा गांव का प्रदीप चला रहा था। आगे की सीट पर गुमड़ गांव का संदीप और पीछे की सीट पर हर्षिता के साथ बल्लभगढ़ की निशा डांसर भी बैठी थीं। तभी उनकी कार के आगे एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार आ कर रुकी जिसमें दो बदमाश सवार थे। उनमें से एक बदमाश उतरा और हर्षिता की कार में सवार लोगों से कहा कि हर्षिता को छोड़ सभी कार से उतर कर भाग जाएं क्योंकि उसकी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है।
इसके बाद प्रदीप, निशा और संदीप कार से उतरकर भाग गए। इसके बाद बदमाश ने हर्षित पर पांच-छह गोलियां दाग दीं। इससे हर्षिता की मौके पर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी क्राइम देशराज और एफएसल की टीम ने मौका मुआयना किया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पानीपत के सिविल अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है।पुलिस की तीन टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई।