हामिद अंसारी पर परेश रावल का हमला

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद परेश रावल फिर से चर्चा में आ गये हैं। परेश रावल ने इस बार हामिद अंसारी पर निशाना साधा है। हामिद अंसारी का उपराष्ट्रपति का कार्यकाल इसी महीने 10 अगस्त को समाप्त हुआ है, अंसारी ने अपने कार्यकाल ख़त्म होने से पहले देश के मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था।

परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हामिद अंसारी को लेकर ‘GET WELL SOON’ लिखा है। परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘Wishing shri Hamid Ansari ji a long and a healthy life so plz GET WELL SOON !’

हामिद अंसारी ने अपने बयान में कहा था कि “देश के मुसलमानों में एक बेचैनी बनी हुई है और उनमें असुरक्षा की भावना बनी हुई है। हामिद अंसारी के इसी बयान को लेकर अन्य लोगों ने भी उनकी कड़ी आलोचना की है। अंसारी ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रीमंडल और सहयोगियों के सामने भी असहनशीलता का मुद्दा उठाया है। इसी के साथ हामिद अंसारी ने इसे परेशान करने वाला विचार करार दिया कि व्यक्तियों की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

हामिद अंसारी के इस बयान पर बीजेपी के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने जवाब देते हुए कहा है कि इस पूरी दुनिया में मुसलमानों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई दूसरा देश नहीं है और न ही हिन्दू से अच्छा कोई दोस्त मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.