मुंबई ।। बिजली विभाग (Power department) चाहे जितनी भी सख्ती कर ले लेकिन बिजली चोर सुधरने को तैयार नहीं। तमाम सख्ती के बावजूद भी लोग बिजली चोरी कर ही लेते है। मीटर से छेड़छाड़ के मामले कम होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं इन सब को देखते हुए पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार देश भर में 30 करोड़ स्मार्टमीटर लगाने का प्लान है।
दरअसल, सरकार बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से 3 वर्ष में देश के घर-घर में मीटर बदलने की स्कीम पर काम कर रही है। इस मीटर की खासियत यह होगी कि इन्हें पहले रिचार्ज कराना होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए बिजली मंत्रालय ने स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा करनी शुरू कर दी है, जिससे निगरानी में सुधार होगा।
इस स्कीम के अनुसार, सरकार मीटर की कॉस्ट पर सब्सिडी देने की स्कीम भी बना रही है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, सरकार स्मार्टमीटर पर 2,000 रुपए प्रति पीस कॉस्ट आएगी। इससे पहले 2017 में दिए गए 50 लाख मीटर के ऑर्डर पर प्रति पीस 2,503 रुपए कॉस्ट आई थी। हालांकि इस बार बड़ा ऑर्डर होने के कारण कॉस्ट कम आने की उम्मीद है।