एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पौष पूर्णिमा स्नान शुरू हो गया है, लोग अपने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, आज संगम तट पर 35 देश के नागरिकों ने हर-हर गंगे के जयकारें के साथ पुण्य की डुबकी लगाई।
पौष पूर्णिमा का स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां की हैं, सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है, पौष पूर्णिमा के कारण लोग कल से ही कुंभ में आना शुरू हो गए थे।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर एटीएस और एनएसजी कमांडो ने कल से सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया था, पैरामिलिट्री के जवानों के साथ रात आठ बजे से ही बैरिकेडिंग करके गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
कुम्भ ड्यूटी पर लगे सभी आईपीएस, एडिशनल एसपी, सीओ और 40 थानेदारों को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से पूर्व एडीजी जोन एसएन साबत ने ब्रीफ किया, उन्हें बताया गया कि इस स्नान पर्व पर ज्यादातर कल्वासी बाहर से आकर स्नान करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को एक गाइड की तरह मदद करनी है।
कुम्भ क्षेत्र के अलावा शहर के प्रमुख जगहों पर हैंड हेल्ड डिटेक्टर से पुलिसकर्मियों ने तलाशी की, शाम को बालसन चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक गमले में अलार्म बज गया, इससे पुलिसकर्मी सतर्क हो गए।