सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
घाटी में इस वक्त लगातार सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑप्रेशन जारी है, कश्मीर में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में जहां 2 भारतीय जवान शहीद हो गए, वहीं हिज्बुल के 3 आतंकी ढेर हो गये हैं।
शनिवार शाम से ही शोपियां जिले में आंतकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो रही थी, जो अब से थोड़ी देर पहले समाप्त हुई है। पिछले 18 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने हिजबुल के 3 आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि इस मुठभेड़ में भारत के दो जवान भी शहीद हुए हैं जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर शहीद-
घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये मुठभेड़ शोपियां के अवनीरा गांव में हो रही थी। रक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम शाम पांच बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और जिनकी बाद में मृत्यु हो गई।