सौम्या केसरवानी । नवप्रवाह.कॉम
देश के पांच राज्यों यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते चुनाव आयोग ने आज आचार सहिंता लागू कर दी है। पाँच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें 133 सुरक्षित सीटे होंगी।
इन सीटों पर वोट डालने के लिए 1 लाख 85 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे। जहाँ 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगें, जिसके लिए मतदाताओं को फोटो आई कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे।
आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने कुछ पोलिंग बूथ के मॉडल बूथ तैयार किये हैं। जहाँ हर परिवार को वोटर गाइड दिए जाएंगे। इस चुनाव में भी हर चुनाव की तरह हर वोटर को पर्ची मिलेगी लेकिन रंगीन। यही नहीं इस बार पोलिंग बूथ दिव्यांगों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।
वोटिंग के दौरान मतदान पूरी तरह से गुप्त हो इसका ख़ास ख़याल रखा गया है। गुप्त मतदान के लिए ईवीएम के पास ऊंची दीवार होगी, यही नही ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी लगी होगी और प्रत्याशियों को भारतीय नागरिकता का शपथ पत्र देना होगा।
इस चुनाव में कहाँ कितना खर्च करना है इस बात का आयोग ने ख़याल रखा है। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में उम्मीदवार 28 लाख रुपये ही खर्च कर पाएंगे। इसके अलावा गोवा, मणिपुर में 20 लाख ही खर्च कर पाएंगे। मतलब कुल मिला कर 48 लाख में ही देश भर में चुनाव लड़ना होगा और जिसके लिए उम्मीदवारों को अपना एकाउंट खुलवाना होगा और इसमें भी बीस हजार से ज्यादा की राशि के लिए उम्मीदवारों को चेक का इस्तेमाल करना होगा।