अमित द्विवेदी,
ईद में आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनज़र खुफिया एजेंसियों ने कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी ईद के मौके पर कुछ प्रमुख शहरों को निशाना बना सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकी दिल्ली, मुंबई, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हमले को अंजाम दे सकते हैं। 1
आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए देश की प्रमुख एजेंसियों ने 5 राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। पंजाब में कुछ संदिग्ध गाड़ियों के पकड़े जाने के बाद पंजाब के सीमाई इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही दिल्ली में भी सुरक्षा व्यव्स्था मज़बूत कर दी गई है।
सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने महाराष्ट्र सरकार को पहले ही आगाह कर दिया है कि ईद के मौके पर आतंकी अपने नापाक इरादे को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए बड़े होटल्स, मस्जिद और भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आत्मघाती हमले की आशंका के मद्देनज़र मस्जिदों, होटलों और बाज़ारों के पास पार्किंग भी बंद कर दी गई है। हर संवेदनशील जगह पर क्विक रिस्पॉन्स टीम, फोर्स वन के कमांडों की तैनाती की गई है।