अनुज हनुमत,
अंततः अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड जॉन ट्रंप ने बाजी मार ही ली। पार्टी ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है कि डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।
बता दें कि ट्रंप को राजनीति में कदम रखें अभी एक साल ही हुआ है, उन्होंने पार्टी की उम्मीदवारी जीतने के लिए 17 शीर्ष जीओपी नेताओं को हराकर सभी को हैरान कर दिया। अब वह क्लीवलैंड में कल होने वाले कन्वेंशन में उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए भाषण देंगे।
कल प्रतिनिधि सभा के स्पीकर और रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चयनित किया जाता है। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने को एक बड़ा सम्मान बताया और कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना ही बहुत सम्मान की बात है। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। अमेरिका पहले आता है।’
अपने बयानों को लेकर आये दिन मीडिया में बने रहने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की आगे की आगे लड़ाई और भी कठिन होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता का स्वाद चखा पाते हैं या अमेरिका की राजनीति में महज एक ट्रम्प कार्ड ही बनकर रह जायेंगे।