एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
देहरादून जाने के लिए अगर आप अपना प्लान बना रहे है तो रूक जायिये, क्योंकि 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67 जन्म दिवस है, जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य की साइकिल रैली के कारण जनता को जाम की परेशानी से दो चार होना पड़ेगा।
यही नहीं जनता को होने वाली परेशानी को लेकर पुलिस ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी तो किया है, लेकिन जाम से जनता को परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस के सामने भी चुनौती है।
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के प्रति जनजागरूकता के मकसद से आयोजित की गयी ये रैली अब संख्या में महज 15 लोगो के शामिल होने के कारण यात्रा मार्ग पर जाएगी जिसका हरिद्वार में समापन किया जायेगा विवादों का कारण बनी ये रैली अब सड़को से होकर जाएगी।
उत्तराखंड में वर्तमन समय में चार धाम यात्रा से लेकर रविवार को अवकाश होने के कारण काफी संख्या में लोगो की आवाजाही रहती है जिसके के कारण पुलिस जाम में लोगो को परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
देहरादून ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के प्रति जनजागरूकता के मकसद से महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि देहरादून से हरिद्वार के बीच साइकिल रैली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही होगी। 17 सितंबर को रैली के चलते इस व्यस्ततम मार्ग पर जनता को जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए उन्होंने साइकिल दल के काफिले को अब 15 लोगों तक सीमित कर दिया गया है और सरकार जो कार्यक्रम निर्धारित करती है, पुलिस- प्रशासन उसे फॉलो करेगे।