फ़िल्म दंगल के ‘धाकड़’ गाने को तीन दिन में 1.2 करोड़ बार देखा गया

शिखा पाण्डेय,

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ के सुपर डुपर हिट होने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिन पहले रिलीज़ हुए फिल्म के गीत ‘धाकड़’ को 1.2 करोड़ बार देखा गया है। यह गीत एक हरयाणवी रैप है, जिसे प्रीतम ने कंपोज़ किया है, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और रफ़्तार ने अपनी आवाज़ दी है। ‘हानिकारक बापू’ के बाद रिलीज़ हुआ यह फिल्म का दूसरा गीत है।

‘धाकड़” जिसका अर्थ है ताकतवर, सशक्त, यह गीत बॉक्सर्स गीता और बबिता फोगट की कठिनाई भरी लेकिन सफल यात्रा दर्शाता है। भारत भर की युवा लड़कियों को समर्पित यह गीत, दो युवा महिला कुश्ती खिलाड़ियों को भारी भरकम पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों से बड़ी आसानी से लड़ता और जीतता हुआ दिखाता है। फिल्म मेकर्स द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इस गीत को तीन दिनों के अंदर 12 मिलियन से ज़्यादा व्यू मिले हैं।

इसके अतिरिक्त फिल्म में महावीर फोगट बने आमिर खान, और फिल्म में उनकी कुश्ती चैंपियन बेटियों का एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को खुद आमिर ने अपने सारे चाहने वालों को ‘धाकड़’ की सफलता के लिए  धन्यवाद देते हुए पोस्ट किया है।

उल्लेखनीय है कि आमिर की यह फिल्म रेसलर महावीर फोगट की जीवनी पर आधारित है , जिसमें वे अपनी दोनों बेटियों गीता व बबिता को वर्ल्ड चैंपियन रेसलर बनने की ट्रेनिंग देते हैं। आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.