अभिजीत मिश्र,
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने आज राज्य सभा में गुजरात पर हो रहे दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। जिसके कारण संसद में हंगामा मच गया और सदन की कार्यवाही कुछ देर तक रोक दी गई । मायावती ने संसद में कहा जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, उन्होंने दलितों पर अत्याचार किया है, जिसकी वजह से देश में दलितों की हालत ख़राब होती जा रही है। ऐसा सुनते ही पूरे संसंद में हंगामा मच गया, जिसके कारण सभापति ने 10 मिनट के लिए सभा को स्थगित कर दिया।
इस से पहले पीएम मोदी संसद पहुंचे और विपक्ष की पार्टियों से मानसून सत्र के लिए सहयोग की उम्मीद जताई थी। मोदी ने सबको नमस्कार करते हुए ये जिक्र किया कि 15 अगस्त को देश की आजादी के 70 वर्ष हो जाएंगे ये देश के लिए एक बहुत बड़ा पड़ाव है।
आजादी के लिए अपनी जान देने वाले उन महापुरुषों को याद करते हुए हमे इस सत्र को देश की नई ऊँचाई और गति बढ़ाने की चर्चा हो। प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद सदन में हंगामा हुआ, जिसके चलते कुछ समय के लिए चर्चा बाधित हुई।