एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दिया था। कानपुर में गणेश विसर्जन और भण्डारे में शामिल होने पहुंचे साक्षी महाराज आज अपने बयान उस बयान पर सफाई दिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया ने जो किया उचित नहीं किया, मेरा बयान उचित रूप से नहीं दिखाया गया। साक्षी महाराज ने कहा कि मै कोर्ट के विरोध में नहीं हूँ और न ही राम रहीम का पक्षधर हूँ, मै कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ और कोर्ट के फैसले के पक्ष में हूँ।
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सपने में भी राम रहीम का साथ नहीं दिया और न ही भाजपा ने, उन्होंने कहा कि मै तो साधू हूँ, सन्यासी दूसरों के दान पर जीवन यापन करता है और कभी भी पैसा नहीं जोड़ता।
इस दौरान राम मंदिर पर साक्षी बोले दुनिया की कोई ताक़त राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकती, उन्होंने कहा कि समय और तारीख मै नहीं बता सकता लेकिन राम मंदिर बनेगा ये निश्चित है।