नेताजी का छलका दर्द, कहा, ‘हमें बर्बाद करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी’

कोमल झा। Navpravah.com

Mumbai

 

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बुरी तरह से हुई हार को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह काफ़ी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। पार्टी की हार के लिए  कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके मना करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया।?

Mulayam-2

यादव ने कहा कि हमारी जिंदगी बर्बाद करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने मुझ पर इतने केस लगाए, फिर भी अखिलेश ने गठबंधन किया। जो इंसान अपने  बाप का नहीं हुआ, किसी पार्टी  क्या होगा?
शहीद धर्मेन्द्र यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आज करहल के ग्राम जुनेसा आये मुलायम सिंह ने शिवपाल के रामगोपाल को ‘शकुनी’ बताने वाले बयान को सही बताते हुए कहा कि शिवपाल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। पैसा तक खर्च किया गया। मुलायम बोले, जहां तक मोदी की बात है। तो उन्होंने किया हुआ वादा एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने झूठ बोलकर जनता को ठगा है। 15 लाख रुपये हर खाते में डालने का वायदा कर सत्ता मे आए, लेकिन 15 हजार भी किसी खाते में आज तक नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपस में मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें।
इस घटनाक्रम को देखते हुए एक बात तो साफ है कि सपा कुनबे में विधानसभा चुनाव के पहले शुरु हुआ आपसी संघर्ष अब भी जारी है और ऐसे में दो फाड़ होने की पूरी संभावना बनती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.