सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत होने के बाद स्वच्छता को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही गई थी, पीएम से लेकर यूपी के सीएम तक ने झाड़ू उठाया और साफ़-सफाई के इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की थी। अगर बात यूपी की करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सफाई अभियान के तहत झाड़ू चलाया और सूबे के कई इलाकों में मंत्रियों व अधिकारियों ने भी झाड़ू चलाया था, वहीं ये दावा किया गया था कि यूपी को खुले में शौच मुक्त राज्य भी बनाया जायेगा, लेकिन वर्तमान आंकड़ें इनको खोखला साबित करते दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन ओडीएफ के कारण इस अभियान में यूपी फिसड्डी साबित हुआ है, खुले में शौच मुक्त राज्य बनाने की कवायद में यूपी फेल साबित हुआ है, स्वच्छता अभियान में यूपी का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।
ओडीएफ का लक्ष्य का सिर्फ 9 फीसदी रहा है, जबकि सूबे की राजधानी लखनऊ में सिर्फ एक फीसदी ओडीएफ हुआ है, यही हालात रहे तो यूपी कभी ओडीएफ नहीं होगा। भ्रष्टाचार ,कमीशनखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। पीएम मोदी की सबसे बड़ी स्कीम फेल हो रही है। दिसम्बर 2018 तक यूपी को ओडीएफ करने का सीएम योगी का दावा है, 4 माह में यूपी सबसे फिसड्डी निकला है।