एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस और त्रिपुरा के गवर्नर तथागत राय के बीच टि्वटर वार तेज हो गई है। बोस ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बकरी को मां का दर्जा देते थे। इस आधार पर हिन्दुओं को बकरी का मीट खाना छोड़ देना चाहिए।
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष बोस के इस ट्वीट पर राय ने सख्त आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस राष्ट्रपिता का अपमान बताया था। बोस ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में गोकशी के नाम पर बढ़ रहीं मॉब लिन्चिंग की घटनाओं से पूरा देश परेशान है।
सीके बोस ने गुरुवार को ट्वीट में कहा था कि गांधी जी जब कोलकाता आते थे तो वह मेरे बाबा शरत चंद्र बोस के वुडबर्न पार्क स्थित घर पर ही ठहरते थे। उन्होंने ही बकरी का दूध पीने की मांग की थी. इसके लिए घर पर दो बकरियों को लाया गया था, बकरी का दूध पीने के कारण गांधी जी उसे मां का दर्जा देते थे।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, इसके 3 घंटे बाद तथागत राय ने जवाब दिया- न ही गांधी जी न आपके ग्रैंडफादर ने कभी कहा कि बकरी हमारी माता है-यह आपका निष्कर्ष है, न ही कभी गांधीजी ने यह जताया कि वह हिन्दुओं के रक्षक हैं, हम हिन्दू गाय को अपनी माता मानते हैं न कि बकरी को, कृपया कर ऐसा न करें।