सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
बसपा नेता राजेश यादव की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ फार्चुनर से ताराचंद हॉस्टल गए थे। भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा से बसपा के बैनर पर चुनाव लड़ चुके हैं, साथ ही बसपा ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे।
राजेश कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया।
इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। राजेश के पेट में गोली लगी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। डॉक्टर मुकुल उन्हें जख्मी हालत में राज नर्सिंग होम ले जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बसपा नेता की गाड़ी में भी कुछ खोखे मिले हैं। गाड़ी में पीछे से ईंट पत्थर भी मारे गए।
राजेश की हत्या से आक्रोशित यूनिवर्सिटी के छात्र और बसपा कार्यकर्त्ता सडको पर उतर आये और जमकर हंगामा किया। सड़क जाम करके रोडवेज की बस में आग लगा दी। सड़क से गुजर रहे लोगो को पीटा। पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी की, अभी भी हालात बहुत नाजुक हैं।