आनंद द्विवेदी,
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के महानिदेशक बीके बंसल, जिन्हें दो दिन पहले रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था इनकी पत्नी और बेटी ने पूर्वी दिल्ली स्थित आवास में आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक उनकी पत्नी 57 वर्षीया सत्यबाला और 27 वर्षीय बेटी नेहा ने अलग अलग सुसाइड नोट छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर (पूर्व रेंज) सतीश गोलचा के अनुसार दोपहर 1 बजे के बाद पुलिस को घटना सम्बंधित फोन कॉल मिला, जिसके बाद मौका-ए-वारदात में टीम को भेजा गया।
Prima Facie इसमें कुछ संदिग्ध नहीं लगा। शवों को पोस्ट मॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बंसल को दवा कंपनी से कथित तौर पे रिश्वत लेने के लिए 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने इस केस में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी जिसमें नकदी बरामद की थी। बतौर सीबीआई बंसल को कुछ नकदी रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।