शिखा पाण्डेय,
बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर के अभद्र बयान के बाद लखनऊ सहित देश के कई इलाके में बसपाइयों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में प्रयोग की गई भाषा पर अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट किया। सीएम अखिलेश ने कहा कि दोनों पार्टियों में गाली देने की होड़ लगी हुई है।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नेता ने जो कहा गलत था, लेकिन बीएसपी वालों ने उससे भी गंदा कहा। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अशोभनीय है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता ने जो भी कहा गलत कहा लेकिन बीजेपी के नेता की एक बात सही थी कि बीएसपी में टिकट के लिए पैसे देने पड़ते हैं। क्योंकि बीएसपी से जो भी नेता निकलकर आ रहे हैं, सभी यही आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है।
सीएम ने दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह का समर्थन भी किया। यादव ने कहा कि बीएसपी के नेताओं ने मंच से अभद्र भाषा बोली। अदब के शहर में बीएसपी नेताओं ने क्या बोला? महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर राजनीति करने वालों को इस तरह की भाषा का प्रयोग करने के पहले सोचना चाहिए कि उनकी बातों का समाज पर क्या असर पड़ेगा।