एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनावों बीजेपी ने दमदार जीत हासिल की है, राज्य में पहले चरण के मतदान रिजल्ट आए हैं। इसमें बीजेपी ने करीब 50 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की है, 7 अक्टूबर को हुए 3,884 ग्राम पंचायत चुनावों में से 2,974 पंचायत के नतीजे आज घोषित हुए हैं।
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में मिली इस बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का इस जीत के लिए आभार व्यक्त किया है। पीएम ने इस जीत के लिए बीजेपी की महाराष्ट्र की इकाई, सीएम देवेंद्र फडणवीस और रावसाहेब दानवे का भी जिक्र किया है।
पीएम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और इसके लिए महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया है। ग्राम पंचायत चुनावों में दूसरी पार्टियां बीजेपी से काफी पीछे हैं। इसमें कांग्रेस को 301 सीटें मिली हैं। वहीं 222 सीटों पर ही शिवसेना को संतोष करना पड़ा है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए रण तैयार हो चुका है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात से ही मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच बीजेपी के लिए खुशखबरी आई है। गुजरात में हुए स्थानीय निकाय उपचुनावों में भी बीजेपी को 8 मे से 6 सीट प्राप्त हुई है।