एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
नई दिल्ली- सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना प्रमुख ने कहा कि “सेना कभी अपने ऑपरेशन की रणनीति दोबारा नहीं दोहराती है।” उन्होंने यह बात भारतीय सेना द्वारा पिछले वर्ष पाकिस्तान के पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में कही थी। उन्होंने कहा, दुश्मन हमेशा अनुमान लगाता रहे कि अगला ऑपरेशन क्या और कैसा होगा क्योंकि सेना के पास किसी भी ऑपरेशन के कई सारे विकल्प होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब भारतीय सेना ने 2015 में म्यांमार में घुसकर उग्रवादियों पर हमला किया था, तब भारतीय सेना की रणनीति अलग थी। वहीं पाकिस्तान के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करते वक़्त भारतीय सेना ने अलग रणनीति अपनाई थी। उन्होंने कहा कि हर बार नई रणनीति अपनाने का यही फायदा है कि दुश्मन आपकी रणनीति का अनुमान नहीं लगा पता है।
सेना प्रमुख ने बताया कि भारतीय सेना उत्तरी सीमाओं के साथ-साथ सेना के बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से बढ़ रहा है। हम सेना में बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर वरिष्ठ सेना के लोगों के बारे में बताया कि कोई वरिष्ठ सेना नागरिकों के सम्मान के बिना सेना कभी बेहतर नहीं हो सकती है।