सौम्या केसरवानी|Navpravah.com
बीएचयू में लाठीचार्ज के बाद विवाद की जांच के लिए एसएसपी वाराणसी ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। क्राइम ब्रांच की टीम बीएचयू कैंपस में पहुंची और बीएचयू कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
इसी के साथ जांचकर्ताओं ने घटना के दिन मौजूद रहे सुरक्षाकर्मियों से पुछताछ भी की। सीएम योगी द्वारा दिए गए सख्त आदेशों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हर उस व्यक्ति से पुछताछ करेगी जो घटना के दिन मौजूद था।
एसपी क्राइम ने बताया कि क्राइम ब्रांच पत्रकारों पर हुए हमलों की जांच करेगा और महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर कालिख पोते जाने के प्रयास की भी जांच की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम ने एक नम्बर जारी किया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति लिखित, मौखिक और ई-मेल के जरिए सूचना दे सकता है। क्राइम ब्रांच ने 23 और 24 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर के अलग-अलग जगहों और मुख्य द्वार पर लगे सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ की।