अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी ज़रूरी काम

कोमल झा| Navpravah.com

बैंको के जितने भी जरूरी काम है उसे आज ही पूरा कर ले कल यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक शनिवार को चौथा शनिवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा. रविवार को साप्ताहिक और सोमवार को ईद होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. अब बैंक सीधा मंगलवार यानी 27 जून को खुलेंगे.

लोगों को बैंकों के तीन दिन के अवकाश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इतने लंबे अवकाश के कारण कई बार एटीएम भी खाली हो जाते हैं जिस कारण लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है और मंडियों में अनाज की भरपूर आवक हो रही है, ऐसे में किसानों को भुगतान के लिए भी भटकना पड़ सकता है.

विभाग का कहना है कि इन छुट्टियों के मद्देनजर बैंक प्रबंधनों के जरिए ATM मशीनों में पर्याप्त कैश की व्यवस्था रखी जाएगी. ग्राहकों को छुट्टियों के जरिए कैश की जरूरत पूरी की जा सके और ATM में कमी न पड़े. लेकिन इसके बावजूद लोग जरूरत से ज्यादा कैश निकालते हैं और इस वजह से कैश की समस्या हो सकती है. इससे पूर्व की छुटि्टयों में भी कैश की परेशानी सामने आई थी.

तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने से ATM से पैसे निकाले जाने के कारण ATM में भी पैसे की किल्लत हो सकती है. ऐसे में कैश की किल्लत से निपटने का सबसे आसान तरीका है डिजिटल पेमेंट. ऑनलाइन और डिजिटल वॉलेट के माध्य में खरीदी करते हुए आप अपने पास रखे कैश को बचा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर यह आपके काम आ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.