सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
कल बैंकों की हड़ताल रहने वाली है, यदि जरूरी काम है तो अब आपको परसों करना होगा। कल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हड़ताल पर रहेगें। लेकिन प्राइवेट बैंकों में काम सामान्य दिनों की तरह ही होगें।
सरकार के एकीकरण के कदम और कुछ अन्य मांग करते हुए सभी बैंक यूनियनों ने 22 अगस्त को हड़ताल करने का फैसला किया है, यूएफबीयू नौ यूनियनों का प्रमुख निकाय है।
एआईबीओसी के महासचिव डीटी फ्रैंको ने बताया कि, ‘मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैठक हुई थी, लेकिन यह बैठक किसी नतीजे मे नही पहुँची। अब यूनियनों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नही है’। उन्होंने कहा कि यूनियनों की मांगों पर समाधान नही हुआ है। इसलिए यूएफबीयू ने 22 अगस्त को हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया है।