अमित द्विवेदी,
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को चकमा देते हुए अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू एक नई पार्टी खड़ी करने जा रहे हैं। सिद्धू पंजाब के कुछ और नेताओं के साथ एक अलग फ्रंट बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम आवाज़-ए-पंजाब होगा। इस फ्रंट में सिद्धू के साथ अकाली दल से निकाले गए नेता परगट सिंह भी शामिल हैं।
पिछले कुछ समय से सिद्धू की गुगली कोई समझ नहीं पा रहा है। लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी को छकाने के बाद ऐसा लगा कि सिद्धू सपत्नीक आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा भी नहीं किया। उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने पिछले दिनों जब आम आदमी पार्टी की गतिविधियों पर प्रश्न उठाया, तब ये बात भी उठी कि शायद सिद्धू फिर से भाजपा का रुख करने की फ़िराक में हैं। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, बल्कि सिद्धू ने कुछ पंजाबी नेताओं के साथ समीकरण बैठाकर एक फ्रंट ही तैयार कर डाला।
नवजोत कौर सिद्धू ने विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि विधायक परगट सिंह, बैंस बंधु, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमनजीत सिक्की जैसे अच्छे लोग यदि एक साथ एक प्लेटफार्म पर आते हैं तो सिद्धू दम्पति वहां मजबूती से खड़ा दिखेगा।
अब राजनीतिक गलियारे में यह बात होने लगी है कि सिद्धू दम्पति द्वारा यह पहले से ही तय था। बाकी सब जो पिछले दिनों किया गया, वो सब ड्रामा था।