अब्दुल फ़हद,
कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैज़ल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मीडिया को आड़े हाथ लिया। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने धमकी दी है कि अगर उसकी तुलना आतंकी बुरहान वानी से की जाएगी, तो वह इस्तीफा दे देगा। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर ने यह बातें सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट की।
कश्मीर के पहले UPSC टॉपर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘एक आतंकवादी के साथ मेरी तस्वीर लगा कर नेशनल मीडिया ने एक बार फिर लोगों को बांटने की कोशिश की है। फैज़ल ने लिखा कि जिस वक्त कश्मीर मौतों पर रो रहा है, उस वक्त लाल और नीले रंग के न्यूजरूम्स में कश्मीर में अलगाव की भावना भड़काई जा रही है। मीडिया में घाटी के सफल युवाओं की फोटो और उनके काम की तुलना कश्मीर के बुरहान वानी जैसे आतंकियों से की गई थी।
कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैज़ल ने लिखा कि मीडिया में चल रही वाहियात विवाद ने मुझे परेशान किया है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देना पसंद करूंगा। शाह फैज़ल ने साल 2009 में इंडियन सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन में टॉप किया था। वह फिलहाल जम्मू कश्मीर में एजुकेशन डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।