शिखा पाण्डेय,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कढ़ाई वाले उनके विशेष सूट को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल तो कर लिया गया है पर कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी इस बात पर ख़फ़ा नज़र आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी के सूट के रिकॉर्ड बनने की खबर शेयर करते हुए व्यंगात्मक लहज़े में लिखा है, ”मोदी जी को उनके महान त्याग के लिए पुरस्कार मिला है।”
Just rewards for Modiji’s immense sacrificehttps://t.co/tXqNLz92pi
— Office of RG (@OfficeOfRG)August 21, 2016
आपको बता दें कि जिस सूट की नीलामी पर राहुल मोदी को बधाई दे रहे हैं, उस पूरे सूट पर कढ़ाई करते हुए नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा गया था। पीएम मोदी ने यह सूट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुलाकात के दौरान पहना था। इस सूट को बनाने में लगभग 10 लाख रुपयों की लागत लगी थी। इसी कारण पिछले साल इस सूट पर काफी विवाद हुआ था।
बीते साल फरवरी में यह सूट नीलाम हुआ और सूरत के हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने इसे 4.31 करोड़ रूपये में खरीदा था। नीलामी 11 लाख रूपये के आधार मूल पर की गई थी। पटेल ‘धर्मेंद्र डायमंड कंपनी’ के मालिक हैं। फिलहाल सूट को धर्मेंद डायमंड कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के केबिन में रखा गया है।