कोमल झा| Navpravah.com
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के बारे में घोषणा कर चुके हैं। अब उनके शो को होस्ट करने के लिए फीस के बारे में खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार बिग बी एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपए के हिसाब से चार्ज करते हैं। समाचार वेबसाइट डीएनए के अनुसार अब अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड के लिए 2.75 से 3 करोड़ रुपए मिलेगें। चैनल के साथ उनकी बातचीत चल रही है और चैनल उनकी फीस बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है।
कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण 2000 में शुरू हुआ था। ये इस शो का 9वां सीजन होगा। शाहरूख खान ने एक बार शो होस्ट किया है इसके अलावा शो के सारे सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। सीजन 9 के आने के पहले ये खबरें काफी जोर पकड़ रही थीं कि अमिताभ की जगह शो को ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करने वाली हैं लेकिन बाद में अमिताभ के ही शो को होस्ट करने की पुष्टि हुई। हाल ही में अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से शो की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की थी। अमिताभ ने तस्वीरों को पोस्ट करते वक्त साथ में लिखा था “ओके तो केबीसी के शूट की तस्वीरों को क्लीयरेंस मिल गया है।
अमिताभ कई जगहों पर केबीसी के दिनों का जिक्र करते रहे हैं कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बताया था, “एक होस्ट के तौर पर हॉट सीट पर एक बार मैं 32 साल की एक लड़की से मिला। वह एक ग्रामीण इलाके से थी और उसने मुझे बताया कि उसे उस वक्त पढ़ाई करने से रोक दिया गया जब वह 7वीं या 8वीं कक्षा में थी। और उसके पिता ने उसे बताया कि हम अब तुम्हें और नहीं पढ़ाएंगे क्योंकि गांव के लोगों ने हमसे कहा है कि हमें तुम्हारी शिक्षा पर और पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि एक दिन तुम्हारी शादी हो जाएगी। लड़की ने इस सोच के खिलाफ आवाज उठाई।”
उसने अपना घर छोड़ दिया और अपनी दादी के घर चली गई जहां उसके साथ पहले जैसा ही व्यवहार होता था, उसे तुच्छ काम करने पड़ते थे। लेकिन उसने खुद को पढ़ाया और अंततः वह कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंच गई। उसने खेल के दौरान 25 लाख रुपए जीते और जब मैंने उससे पूछा कि वह इस चेक के पैसे से क्या करेगी तो उसने बताया कि वह यह चेक जाकर अपने पिता को देगी और उन्हें बताएगी कि वह भी उनके परिवार की ही संपत्ति है।