एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
इलाहाबाद । कहते हैं कि कभी कभी आपको बेकसूर होते हुए भी अपनी जान देकर भारी कीमत चुकानी पड़ती है । जी हां इलाहाबाद के दारागंज इलाके में दशाश्वमेघ घाट पर बुधवार को दिनदहाड़े बमबाजी और फायरिंग की घटना में घायल हुए महाकवि सूर्यकांत सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के प्रपौत्र अखिलेश त्रिपाठी का गुरुवार को इलाज के दौरान निधन हो गया ।
आपको बता दें आपसी रंजिश में स्थानीय दबंग गगन निषाद पर तीन बाइक सवार हमलावरों ने बम से हमला करते हुए फायरिंग की थी । इस हमले में गगन निषाद के साथ सब्जी खरीदने पहुंचे अखिलेश त्रिपाठी और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं थीं ।
फौरन सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । गगन निषाद और अखिलेश त्रिपाठी का इलाज चल रहा था ।आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।फ़िलहाल इस घटना के बाद आस पास क्षेत्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
सीओ दारागंज एके त्यागी के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट लगाये बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी । वहीं अखिलेश त्रिपाठी की मौत की खबर आते ही इलाहाबाद में शोक का माहौल है ।
Attachments area