शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा जारी श्वेत-पत्र को ‘सफेद झूठ की किताब’ बताया है।
अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ से राजपाठ नहीं संभल रहा है।
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस तरह मुझे पूजा करना नहीं आता, ठीक उसी तरह योगी जी को सरकार चलाना नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कुछ बदलाव न कर सकने वाली भाजपा आने वाले चुनाव में एक बार फिर कोई अफीमी मुद्दा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
अखिलेश ने एक शेर पढ़ते हुए योगी पर तंज किया और कहा कि कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ भाजपा ने बहुत भद्दा मज़ाक किया है। सरकार ने सूबे के किसानों को धोखा दिया है। सपा अध्यक्ष ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर मिलने वाले 19 पैसे और एक पैसे के सर्टिफिकेट पर कहा कि योगी सरकार को सर्टिफिकेट बांटने की इतनी जल्दी है कि वह देख भी नहीं रही कि उस पर लिखा क्या है!
दरअसल सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि 99 फीसद गन्ना किसानों को मुआवजा दिया गया है, इसी के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सफेद झूठ बोल रही है। सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को न्यौता दिया कि वह उनके गांव आएं और बताएं कि किस पेड़ पर कौन सा फल लगेगा। उन्होंने कहा कि हमसे कोई यह न कहे कि हम किसान के बारे में नहीं जानते।
लगे हाथ जेल की धूल फांक रहे राम रहीम को भी लपेटते हुए अखिलेश ने कहा कि राम रहीम के साथ सभी प्रमुख भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं, इसलिए भाजपा दूसरे मुद्दे (श्वेत-पत्र) उठा रही है। उन्होंने कहा, “मुद्दाविहीन यह पार्टी चुनाव के वक्त ऐसा बहकाने वाला कोई अफीमी मुद्दा लाएगी, जिससे बाकी सारे मुद्दे किनारे हो जाएंगे। हम जनता को इससे सावधान करना चाहते हैं।” अखिलेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने अपने छह महीने का कार्यकाल पूरा होने से पहले पिछली सरकारों के कामकाज पर जो श्वेत-पत्र जारी किया है, वह सफेद झूठ की किताब है। जो सरकार पिछले छह माह में खुद कुछ नहीं कर सकी, वह बहकाने के लिए श्वेत-पत्र ला रही है।
अखिलेश ने कहा कि अगर कोई उनसे मंत्रोच्चार करने या पूजा का इंतजाम करने को कहे, तो वह शायद नहीं कर सकेंगे। ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री योगी राजपाठ नहीं चला पा रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता को बहकाकर और धोखा देकर सत्ता में आई योगी सरकार के पास विकास की कोई योजना नहीं है।
लकनऊ मेट्रो की शुरुआत पर अखिलेश यादव ने पूछा कि जो मेट्रो सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई, वह बीजेपी का सपना कैसे हो सकती है? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम योगी ने दिन में ऐसा सपना देखा, मुझे झांसी में मेट्रो का इंतजार रहेगा। अखिलेश यादव ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी लाचार बताते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों में लोगों की हिफाजत नहीं कर पा रही और आए दिन कई लोग मेडिकल लापरवाही का शिकार हो रहे हैं।