सौम्या केसरवानी,
आज एयरफोर्स डे है। भारत देश की वायुसेना आज 84 साल की हो गई। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर परेड के साथ साथ वायुसेना की अदम्य ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है। लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में हिस्सा ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पहली बार फ्लाई-पास्ट में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस भी शिरकत करेगा। वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी, और आज 84 साल पूरे हो गये हैं।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारतीय वायुसेना की 84वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर एयरफोर्स को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र को वायु सेना की क्षमता और दक्षता पर गर्व है और आधुनिकीकरण के फलस्वरूप यह भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम सामरिक बल बनेगा।
वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके वायुसेना को बधाई दी है। वायु सेना के जवानों के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट कर पीएम ने कहा कि एयरफोर्स डे के मौके पर मैं अपने जवानों और उनके परिवार को सैल्यूट करता हूं। हमारे आसमान की सुरक्षा की लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपकी ताकत भारत को गौरवांवित कराती है।’