शिखा पाण्डेय@नवप्रवाह.कॉम
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को घोषित होने की संभावना है। 3 मई को परीक्षा होने के पहले ही आंसर की लीक होने की वजह से CBSE ने दोबारा यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित किया था।
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए देशभर से करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जबकि इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने एक ड्रेस कोड भी लागू किया था। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी।
गौरतलब है कि AIPMT की ‘आंसर-की’ 3 मई को रोहतक में लीक हो गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का आदेश दे दिया था। टेस्ट की ‘आंसर-की’ परीक्षा से आधे घंटे पहले ही उम्मीदवारों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए मिल गई थी। मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार भी किया था।