एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
भोपाल: मध्यप्रदेश में जबलपुर के भेड़ाघाट घूमने आई एक महिला वकील की सेल्फी लेने के चक्कर में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। अपने भाई के साथ उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से यहां आई थी, घटना के समय महिला का छोटा भाई सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए महिला ने भी छलांग लगा दी।
मौके पर मौजूद लोग सिर्फ महिला के भाई को ही बचा सके। पीड़िता तेज बहाव के साथ नदी में बह गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया, ‘मृतक महिला की पहचान विनीता बिष्ट (29) के रूप में की गई है। वह पेशे से वकील थी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी विश्व बंधु बिष्ट अपने परिवार के साथ भेड़ाघाट घूमने आये थे।
इसी दौरान, अधिवक्ता बेटी विनीता अपने छोटे भाई विनायक (21) के साथ न्यू भेड़ाघाट में चट्टानों पर खड़ी हो गई और विनायक सेल्फी लेने लगा। चट्टान से बगल से ही नर्मदा नदी बह रही थी और बरसात के मौसम के चलते नदी की धारा तेज थी। उसी दौरान विनायक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए विनीता ने भी नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह स्थानीय लोगों ने विनायक को तो बचा लिया, लेकिन विनीता नदी के तेज बहाव में बह गई। इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से विनीता की तलाश शुरू कर दी। एक घंटे के प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लाश का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।