ब्यूरो
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है हालांकि इसमें किसी की भी जान जाने की खबर नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से 20 वाहन एक साथ भिड़ गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना आज सुबह की है। दरअसल दिल्ली और इसके नजदीकी क्षेत्र में प्रदूषण की वजह से कोहरे जैसी स्थिति बनी हुई है। दिवाली पर पटाखे फोड़ने से हुए प्रदूषण की वजह से दृश्यता कम हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 100 लोग बाल-बाल बच गए हैं।
आपको बता दें कि नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। जनवरी में एक साथ 50 कारें आपस में भिड़ गई थीं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, करीब दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए थे।