पंजाब में हुआ एक दर्दनाक हादसा, ब्लॉस्ट में उड़े लोगो के चीथड़े

नई दिल्ली. पंजाब के तरनतारन में एक नगर कीर्तन को जा रहे थे. लोग ट्रॉली में थे और आतिशबाजी करते हुए जा रहे थे. उसी दौरान उस ट्रॉली में रखी आतिशबाजी में आग लग गई. जिससे उसमे रखे गोला बारूद ने आग पकड़ ली और एक जोरदार धमाका हो गया.

 

तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. दरअसल नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में धमाका हुआ जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई.

लोग नगर कीर्तन के दौरान लोग ट्रॉली में रखे पटाखों से आतिशबाजी कर रहे थे. उसी दौरान बारूद से भरी ट्रॉली में आग लग गई जिससे इतना तेज धमाका हुआ कि एक दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए.

यह नगर कीर्तन को पहुविंड गांव से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान आतिशबाजी की वजह से ट्रॉली में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और साथ चल रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. कई लोगों के तो चीथड़े उड़ गए. उनके परिजन मलबे में शव तलाशते रहे.

तरनतारन के एसपी ध्रुव दाहिया के मुताबिक घायलों को फिलहाल अस्पताल भेजा जा रहा और मौके पर विस्फोट होने की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से धमाका हुआ. धमाका होने की खबर पूरे तरनतारन में आग कि तरह फैली और लोग अपनों को खोजने के लिए घटनास्थल पर आ गए.

धमाके इतना तेज था कि ट्रॉली के टुकड़े जगह-जगह खेतों में बिखर गए. बताया जा रहा कि ट्रॉली के टुकड़े से कई लोगों को चोट भी आई.ये टुकड़े बहुत दूर तक भिखरे मिले है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमाका बहुत ही भयानक हुआ है.

इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना का मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.